टॉप कलीवर की प्रीती अध्यक्ष और रजिया बानो महासचिव मनोनीत


ग्वालियर | शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था टॉप कैलिबर बुधवार को ही बैठक में प्रीती सिंह को सर्वसम्मति संस्था में ग्वालियर जिले की अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और रजिया बनो को जिला कार्यकारिणी में महासचिव मनोनीत किया गया है इनका मनोयन संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक कुमार दिलेर ने संस्थ के महासचिव मुन्नालाल माहोरे की अनुशंसा पर किया गया है पानी नियुक्ति पर प्रीती सिंह और रजिया बानो नेनेसंस्था के सभी वरिष्ठो के प्रति आभार ज्ञापित लिया है और संस्था में अधिकाधिक लोगो को जोड़ने का संकल्प लिया है | नियुक्ति के समय गीतकार अब्दुल रफीक खान विशेष रूप से उपस्थित थे|