ग्वालियर पूर्व से बीएस लवली तोमर सपाक्स उम्मीदवार होंगे!



ग्वालियर| प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में बड़े दलों से लेकर छोटे दलों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारियां पूरी कर ली है होने वाले उपचुनाव की दिलचस्प बात यह  है  कि बड़े दल भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे से चोर सिपाही का खेल खेलते नजर आएंगे तो वही छोटे दल भाजपा और कांग्रेस की जनसेवा की कलई खोलते हुए दिखेंगे | ऐसे में छोटे दलों के पास अपनी विचारधारा को और अधिक सुदृढ़ करने का बेहतर मौका है|  जहां तक ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सवाल है तो यहाँ से सपाक्स पार्टी ने भीअपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने की तैयारियां लगभगपूरी कर ली है| सपाक्स पार्टी सूत्रों के अनुसार ग्वालियर पूर्व से थाटीपुर तोमर बिल्डिंग निवासी सपाक्स आंदोलनकारी भुवनेश लवली तोमर का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया है| सपाक्स पार्टी के आलाकमान ने ने भी लवली तोमर को हरी झंडी दी है कि वह क्षेत्र में जाए और सपाक्स पार्टी की विचारधारा को मजबूती से मतदाताओं के बीच रखे| लवली तोमर भी अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति पर काम करने में जुट गए  हैं | जहां तक लवली तोमर का क्षेत्र में जनाधार का सवाल है तो लवली तोमर ने पिछले लंबे अरसे से ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सक्रिय रहते हुए लोगों के बीच कई जनहित कार्य किए हैं जिसमें कुछ कार्य ऐसे हैं जिनके लिए लवली तोमर ने उनके लिए परिवार से बढ़ कर मदद की है कोरोना महामारी के लॉक डाउन में लवली तोमर ने अपनी परवाह किए बगैर कई गरीब बस्तियों में जाकर उनको भोजन राशन पानी की व्यवस्था करवाई, कई किरायेदारों को उनके परिवार सहित कोरोना काल में रहने की व्यवस्था करवाई, तथा उनके बच्चों का भरण पोषण का जिम्मा अपने ऊपर उठाया , गरीबों बेसहारों को मिलने वाली सरकारी राशन वितरण व्यवस्था में भी लवली तोमर ने अपने समाजसेवी होने के प्रभाव का इस्तेमाल कर इनका कीमती वक्त जाया होने से बचाया|  ऐसी कई खूबियों को अपने में संजोए लवली तोमर को  हर वर्ग के मतदाता अपना खुला समर्थन कर रहे हैं और लवली तोमर को ग्वालियर पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं अनगिनत गरीब बस्तियों के लिए लवली तोमर लम्बे समय से एक मसीहा बने हुए है जिनके साथ भरपूर  जनता का समर्थन है | लवली तोमर ने २ अप्रैल के जातीय दंगे में देश समाजहित में उल्लेखनीय कार्य कर खूब चर्चा में रहे |