गोहद| विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस के लिए किसी चुनौती से कम साबित नहीं रहे है जहां एक और सत्ताधारी भाजपा से मुकाबला कर सत्ता में वापसी की चुनौती है तो वही पार्टी के भीतर चल रहे टिकट वितरण को लेकर गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि कॉन्ग्रेस पार्टी ने अधिकांश विधानसभा उपचुनाव की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसी सीटें हैं जहां या तो घोसित प्रत्याशियों को लेकर भारी विरोध है तो कहीं अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं हो सके हैं इस बीच खबर लगी है कि भिंड जिले की गोहद विधानसभा पर घोषित प्रत्याशी मेवाराम जाटव को लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है यहाँ कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनिता चौधरी पिछले कई दिनों से भोपाल में डेरा डाले हुए हैं वे खुद को गोहद विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर प्रदेश के आला नेताओं पर बराबर दबाव बनाए हुए हैं यही नहीं अनीता चौधरी दाएं बाएं से अपने समर्थकों के जरिए विधानसभा क्षेत्र में तथा संगठन के आला नेताओं तक अपने समर्थकों के जरिए प्रत्याशी बनाए जाने की बात को पार्टी संगठन तक पहुंचाने में दिन रात लगी हुई है उनके समर्थकों का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी चुनाव हमारी नेता अनिता चौधरी को गोहद से प्रत्याशी नहीं बनाती है तो हम अनिता चौधरी को गोहद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार देंगे| उल्लेखनीय बात यह है कि कांग्रेस पार्टी के नजरिए से भिंड जिले का सारा दारोमदार दिग्गज कांग्रेस नेता डॉक्टर गोविंद सिंह के कंधों पर है घोषित प्रत्याशी मेवाराम जाटव डॉक्टर गोविंद सिंह की पहली पसंद है जिसका टिकट खुद डॉक्टर गोविंद सिंह ने संगठन में जिताऊ उम्मीदवार बताकर टिकट फाइनल करवाया है भिंड के कद्दावर नेता डॉक्टर गोविंद सिंह की पसंद के टिकट को बदलवाना पार्टी संगठन के लिए इतना आसान नहीं है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के आला नेता दावेदारों के साथ मान मनव्बल के सिवाय कोई और बात करने में परहेज कर रहे हैं वही दावेदारी कर रही अनिता चौधरी लगातार पार्टी संगठन से टिकट की मांग की जिद पर अड़ी हुई हैं इसके बावज़ूद भी कांग्रेस यदि अनीता चौधरी को गोहद से प्रत्याशी नहीं बनाती है तो उनके लिए कई अन्य विकल्प खुल जायेंगे जिसमे वो कांग्रेस को बाय बाय टाटा टाटाकहकर गोहद से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनौती दे सकती है जो की सीधे तोर पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा |
कांग्रेस से बगावत कर अनीता चौधरी गोहद से लड़ सकती है निर्दलीय चुनाव!