ग्वालियर|भाजपा के नजरिए से देखा जाए तो पिछले कई चुनावों में भाजपा ने चुनावी रणनीति के तहत अपने ही सैनिक प्रकोष्ठ को काफी तवज्जो दी और खूब वोट बटोरे | भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर बने इस प्रकोष्ठ ने भाजपा की छवि को हर बार आदर्श बनाने का काम किया जिसका सीधा प्रभाव क्षेत्र के मतदाता पर होता था भाजपा द्वारा सैनिकों को सम्मान देने से अन्य मतदाताओं का भी रुझान भाजपा की ओर जोर शोर से होने के कारण भाजपा के मतदाताओं की संख्या में बड़ी तादाद में बढ़ोतरी हुई | जहां तक ग्वालियर चंबल का सवाल है तो पिछले कई चुनावों में वरिष्ठ भाजपा नेता और भूतपूर्व सैनिक डॉ.लाल बहादुर सिंह चौहान ने प्रदेश ही नहीं बल्कि ग्वालियर चम्बल क्षेत्र की अधिकांश विधानसभाओं में सैकड़ो सैनिक परिवारों को संगठित कर भाजपा की ओर न केवल मोड़ा बल्कि इन सैनिको को बताया की केवल भाजपा पार्टी ही सैनिकों को पॉलिटिक्स में इतना अधिक सम्मान देती है इस बात को डॉ चौहान ने हर सैनिक के घर घर जाकर पहुंचाया| जिसके परिणाम स्वरूप यहां भाजपा के समर्थन में हजारों सैनिक परिवार आज भी हैं लेकिन ना जाने क्यों भाजपा इस बार डॉ चौहान की उपचुनाव में उपेक्षा कर रही है जबकि डॉ चौहान का किरार समाज पर बेहद असरदार प्रभाव है यह बात सभी भली प्रकार से जानते है इसके अलावा डॉ चौहान उपभोक्ता सेवा कल्याण परिषद् के वर्तमान में नेशनल प्रेसिडेंट भी है जिसके देशभर हजारो वर्कर्स डॉ चौहान के नेतृत्व में कार्य कर रहे है| विधानसभा उपचुनाव के नजरिये से तो डॉ लाल बहादुर चौहान भाजपा के लिए एक बार फिर से फायदेमंद साबित हो सकते है यहां के भूतपूर्व सैनिक ही नहीं अन्य समाज के वर्ग के लोग भी उनको इसबार भी चुनाव में सक्रिय भूमिका में देखना चाहते है उनके कई समर्थको ने मांग की है की वह डॉ चौहान को ही जानते है वह जब तक नहीं आते है तब तक हम सब घर पर बैठे रहेंगे| बता दें कि डॉ लाल बहादुर सिंह चौहान रिटायर्ड सैनिक हैं और वह भाजपा के सैनिक मोर्चे के मध्य प्रदेश के महासचिव भी रह चुके हैं और तो और डॉ चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद नजदीकी रिश्तेदार भी हैं जो की शुरू से ही भाजपा के लिए समर्पित होकर तन मन धन से कार्य कर रहे हैं ग्वालियर चम्बल में डॉ चौहान विधानसभा से लेकर लोकसभा तक के चुनाव में सक्रिय रुप से प्रचार प्रसार करते रहे हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दो लोकसभा चुनाव भी शामिल है|
उपचुनाव में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की हो रही है जमकर उपेक्षा, डॉ.लाल बहादुर सिंह चौहान के समर्थक घर बैठे